ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर बांका जिले की चांदन प्रखंड की है जहां बुधवार 15 जून को निर्धारित तिथि के अनुसार भागलपुर प्रमंडल विकास आयुक्त दया निधान पांडेय का दौरा चांदन प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में रखी गई थी. इस दौरे में मुख्य उद्देश्य था कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के योजनाओं को सत्यापन करना और विकास कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित करना. विकास आयुक्त के दौरे को सफल बनाने हेतु चांदन प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी ने खुलकर कमर कसते हुए वहां की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर लिया गया था. जहां बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के गहरे में विकास आयुक्त दया निदान पांडेय, के साथ बांका डीएम अंशुल कुमार डीडीसी कौशलेंद्र कुमार एडीएम माधव कुमार सिंह एसडीएम अरुण कुमार आदि वरीय पदाधिकारी गन पहुंचकर प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के विभिन्न कार्यालयों का दस्तावेज की मूल्यांकन किए मूल्यांकन के पश्चात प्रखंड कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया. तत्पश्चात जिलाधिकारी के विशेष आग्रह पर भागलपुर आयुक्त महोदय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन का अवलोकन कराया. विकास आयुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण अस्पताल परिसर पहुंचकर सभी वार्डों का निरीक्षण किए. उनकी अगुवाई के लिए अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह बीसीएम संजय कुमार चिकित्सक शशिकांत प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक
संजय कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद रहे. इस दौरान डीएम ने अस्पताल के नर्स जीएनएम से बातचीत कर संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी लाने का निर्देश दिया. एवं अस्पताल के जीर्णोद्धार एवं अस्पताल की विधि व्यवस्था काफी खुश नजर आए वहीं डीएम ने विकास आयुक्त महोदय को अस्पताल परिसर के सामने पोखर समतलीकरण एवं सुंदरीकरण कराने से संबंधित बातचीत भी किए . ज्ञात हो कि चांदन प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बने बरसों बीत गई है. लेकिन भवन निर्माण के संवेदक द्वारा निर्माण किया गया इस भवन की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया था. भवन में दरारे निकल गई थी. कुछ महीनों पहले अगले वर्ष आई बरसात से लेबर रूम आदि रूमों के छतों से पानी टपकना आरंभ हो गया था जहां खासकर प्रसव कराने आई महिलाएं उसी पानी में भींज कर प्रसव कराने मजबूर थी. जिसकी जानकारी पर जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने संज्ञान में लिया और निर्देशित किया गया कि अस्पताल की पुण: जीर्णोद्धार कर वहां की विधि व्यवस्था दुरुस्त किया जाए. फिर क्या कहना जिला अधिकारी के आदेशा उपरांत स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह के नेतृत्व में अस्पताल की कायाकल्प पलट गई. जो जिला अधिकारी अंशुल कुमार के प्रति चर्चा का विषय बना हुआ है.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें