ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन थाना क्षेत्र के करूवा पत्थर के समीप मोटरसाइकिल दुकान से अज्ञात बदमाशों ने रिवाल्वर के नोक पर हजारों रुपए की नगदी व सामान लूट पाट करने की मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भनरा गांव निवासी विजय कुमार यादव ने चांदन थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का गुहार लगाया। विजय यादव ने बताया की 21 तारीख को रात करीब 1:30 दुकान पर तीन अज्ञात चोर रूम में घुसकर कनपटी पर
रिवाल्वर सटा कर तिजोरी का चाबी ले लिया और तिजोरी से दस हजार नगद और पत्नी का जेवरात जिसमें 30 भर चांदी एवं मोटरसाइकिल का पार्ट्स करीब एक लाख का लूट के ले गया। वहीं चोर द्वारा लाए गए दीवाल में छेद करने का औजार छूट गया जो चांदन थाना में लाकर जमा कर दिया । इस बाबत भनरा निवासी विजय कुमार यादव पिता खीरों मांझी ने चांदन थाना में बुधवार को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें