ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका जिला के चानन प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत हो रही विकास कार्य में जेसीबी मशीन उपयोग करने के मामले में प्रखंड के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत कुरुमटांड गांव स्थित नावाडीह मौजा में संचालित मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर बांध निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से की जा रही थी, जिसका खबर विभिन्न अखबारों के साथ-साथ समाज जागरण अखबार मुख्य रूप से प्रकाशित किया गया था. एवं स्थल पर हो रहे कार्य का वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो वायरल होते ही जिला अधिकारी बांका अंशुल कुमार के आदेशानुसार बांका
डीडीसी कौशलेंद्र कुमार ने संज्ञान में लेकर जांच टीम गठित कर योजना की सत्यापन किया गया. जो सही पाया गया. तत्पश्चात उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार के निर्देश पर विभागीय निर्देशानुसार मनरेगा पीओ चांदन ने कुसुम जोरी पंचायत के मुखिया ममता देवी के पति ब्रह्मदेव तुरी पिता रेसो तुरी के खिलाफ दफा 420 एवं 406 के मामले में अभियुक्त बनाकर चांदन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गई है. वहीं कुसुम जोरी मुखिया पति पर लगाए गए गंभीर आरोप से प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत मुखिया में हड़कंप मची हुई है.
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें