Chandan News: साबित्री बाई माता समिति नेतृत्वकर्त्ताओं का क्षमताबर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के ज्ञान भवन कड़वामारन में बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित सावित्री बाई माता समिति नेतृत्वकर्त्ताओं का एक दिवसीय क्षमताबर्द्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक रजनी रोजलीन के द्वारा 5 ग्रुप बनाकर प्रतिभागियों की अपेक्षाएं जानी गई तदोपरांत दलिय चर्चा, संगठन संबाद, महिला अधिकार, संवैधानिक अधिकार, कुशल नेतृत्व के गुण, जनसमस्याओं का आकलन, मुद्दे एवं समस्याओं में अंतर, जनवकालत  की रूपरेखा आदि अन्य विषयों पर विस्तार से बताया गया। बीच बीच में खेल एवं  संगीत के माध्यम से सहज रूप से लोगों को बताया गया। प्रशिक्षण में 37 महिलाएं 

भाग लिया। प्रशिक्षण के अंत मे संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि माता साबित्री ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष किया है फलतः उन्हें देश के प्रथम शिक्षक की उपाधि दिया गया है। उनके विचार को आत्मसात करने तथा महिला अधिकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस संगठन का निर्माण किया गया है। महिला नेत्री सुनीता देवी ने बताया कि ग्रामीण महिला संगठन को संस्था कि ऒर से रजिस्टर, फाईल तथा बैठक के लिए दरी दिया जा रहा है साथी स्वरोजगार में बढ़ावा के लिए छोटे छोटे बिना ब्याज के लोन तथा खेती करने वाली 38 महिलाओं को सहयोग राशि भी दी जा रही है ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता रानी शर्मा, लखन मुर्मू, महालाल  बेसरा, बलराम कुमार, दिपक कुमार आदि अन्य लोगों ने भी महिला अधिकार से संबंधित विचार रखा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति