ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसुम जोरी पंचायत के खरना गांव अवस्थित सिद्धबनवा खेल मैदान में बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बिहार पुलिस बल की तैयारी कराने वाले प्रशिक्षक परवीन कुमार के द्वारा 105 दलित-आदिवासी युवा- युवतियों को हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला फेकना, सीना फुलाने, कम समय मे अधिक दौड़ कैसे पूरी की जाय, से संबंधित निम्लिखित दौड़ कराकर युवाओं को प्रशिक्षित किया और प्रतियोगी परीक्षा एवं फिजिकल टिप्स की न केवल जानकारी दिया गया बल्कि अभ्यर्थियों को Question Bank, Guid Books और अन्य तैयारी सामग्री संबंधित जानकारी तथा ऑनलाइन क्लॉस संबंधित जानकारी दिया गया। इस अवसर अम्बेडकर युवा मंच पटना के राज्य समन्यक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि
21391 पदों पर बिहार पुलिस बहाली की अधिसूचना जारी हो गई। 20 जून से आवेदन जमा लिया जायेगा। हमलोग कोशिश कर रहे हैं, कि इस परीक्षा में दलित-आदिवासी युवा-युवती पुलिस प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो इसके लिए खुद से युवाओं को कड़ी मेहनत की जरूरत है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि न केवल पुलिस भर्ती बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिए हर सम्भव जानकारी एवं सहयोग संस्था कि ओर से दी जा रही है। युवाओं को ऑनलाइन फार्म भरने, प्रतियोगी किताब, ऑनलाइन क्लास आदि की व्यवस्था भी की जा रही है, जो युवा मेहनत करेंगे वो अपना भविष्य खुद अच्छा कर पाएंगे। इस अवसर पर समाजिक कार्यकता सुनीता देवी, रानी शर्मा, लखन मुर्मू, बलराम कुमार, युवा नेता रामु ताती आदि अन्य लोगों ने पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं को दिये जा रहे लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के टिप्स को आत्मसात करने पर जोर दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें