Chandan News: 10 दिनों तक चलने वाली यज्ञ मंडली बनकर तैयार सोमवार को निकाली जाएगी कलश शोभायात्रा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार 19 जून से चलने वाली 10 दिवसीय महारुद्र यज्ञ स्थल भव्य रूप दे दिया गया है. इसके लिए पूजा समिति की ओर से सारी तैयारी को अंतिम रूप देते हुए लाइट पंखे एवं विधि व्यवस्था से सुसज्जित करते हुए चकाचौंध कर दिया है. इस यज्ञ की शुरुआत कमेटी की ओर से सोमवार 19 जून सुबह 5:30 बजे भव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाले जाने की पूरी कर ली गई है। कलर्स शोभायात्रा यज्ञ स्थल से लेकर चांदन बाजार सहित गांधी चौक आदि जगह भ्रमण करते हुए चांदन नदी पुल से मंत्रोच्चार के बीच जल उठा कर यज्ञ मंडप तक पहुंचाया जाएगा । इस दौरान कई तरह की झांकियां के साथ ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ यह झांकी निकाली जाएगी। इस कलश शोभा यात्रा में कई पंचायत के 

महिलाओं और बच्चियों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है। इस यज्ञ स्थल का यादगार बनाने के लिए  यज्ञ मंडली के बाहर विभिन्न प्रकार की दुकान के अलावे बच्चों के मनोरंजन के कई साधन लगाए जा रहे हैं। इसमें झूला, सर्कस, सहित अन्य तरह के मनोरंजन की व्यवस्था भी की जा रही है।जो समिति द्वारा निर्धारित जगहों पर लगाया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे और सचिव अशोक शर्मा,नीरज सिंहा  का कहना है इस आयोजन में खास कर 51 मूर्तियों के साथ यज्ञ मंडप की शोभा काफी बढ़ गई है। यहां आने वाले हर लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यज्ञ शुरू होने के पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधि के पहल पर पीएचइडी विभाग द्वारा सभी चापानल को चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही साथ स्थल के इर्द-गिर्द गंदगी को भी साफ-सफाई कर दी गई है। जिससे किसी भी ओर से आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। वही रविवार शाम को हल्की-फुल्की बारिश होने से लोगों में काफी खुशी महसूस किया. जिससे उस्ण भरी गर्मी से राहत की सांस लिए.

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें