ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। ऐतिहासिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पापणी सरोवर में शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा फीता काटकर वोटिंग की शुरुआत की गई। पर्यटन स्थल मंदार आने वाले सैलानी को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। इसी क्रम में शुक्रवार को यहां आने वाले सैलानियों के लिए वोटिंग सेवा आरंभ की गई। ताकि यहां पर आने वाले सैलानी सपरिवार बोटिंग का आनंद ले सकें। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शुक्रवार को मंदार में वोटिंग सेवा का आरंभ करते हुए उक्त बातें कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि सैलानियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। इसीलिए
लाइफ जैकेट और गोताखोर की तैनाती पर्याप्त होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने वोट मे बैठकर वोटिंग का आनंद भी उठाया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंदार में नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वाटर कूलिंग यूनिट आरओ का भी उद्घाटन किया और कहा कि सैलानियों को अब शुद्ध पानी ठंडा पानी मिल सकेगा। इस अवसर पर एसडीओ, नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती, पर्यटन पदाधिकारी शंभू शरण पटेल,अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता,धार्मिक न्यास के राजीव कुमार सिंह एवं राजाराम अग्रवाल, प्रो विश्वजीत सिंह वोटिंग के संचालक पूजा अग्रवाल, वार्ड सदस्य गुलशन सिंह,अजय कुमार साह,मनीष अग्रवाल,जयवंत सिंह,सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें