ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। आज से ऐतिहासिक एवं पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत पर आने वाले सैलानी नौका बिहार का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए जिला पर्यटन विभाग के द्वारा मंदार में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नौका विहार के संचालक पूजा अग्रवाल ने बताया कि, मंदार पर्वत के सरोवर में शुक्रवार से वोटिंग चालू कर दिया जाएगा। जिसका विधिवत उद्घाटन बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा कराया जाएगा। वर्तमान में 6 पेडल सेट वोट मंगाए गए हैं। जिसमें चार चार आदमी बैठकर आसानी से पूरे मंदार का मजा उठा सकते हैं। साथ ही
उनके लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि कोरोनाकाल के लॉकडाउन के समय से मंदार में बोटिंग की सुविधा बंद कर दी गई थी। जिसके बाद मंदार पर्वत घूमने आने वाले सैलानि काफी निराश होकर वापस लौट जाते थे। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए जिला पर्यटन विभाग के द्वारा इसमें बोटिंग की सुविधा एक बार फिर से चालू करा दिया गया है। ऐसे में मंदार पर्वत पर घूमने वाले सैलानियों को वोटिंग की भी सुविधा मिल गयी है। इसके लिए मंदार वासियों ने पूजा अग्रवाल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि उनके वजह से एक बार फिर से मंदार के पापहरणी सरोवर में नौका विहार का आनंद दूर दराज से आए हुए सैलानि उठा सकेंगे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें