Bounsi News: ग्रामीण डॉक्टर से उपचार के चक्कर में बुजुर्ग की हुई मौत, लू लगने की जताई जा रही आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। ग्रामीण डॉक्टर से उपचार के चक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला बौंसी थाना क्षेत्र के फागा गांव का है। बुजुर्ग की मृत्यु कैसे हुई है। इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि परिजनों के द्वारा लू लगने की बात बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार फागा गांव निवासी 70 वर्षीय सच्चिदानंद चौधरी को उपचार के लिए परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया था। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस मामले में मृतक के 

साथ आए परिजन प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, शनिवार को बुजुर्ग हीट वेव का शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से लू लग गया था। जिसके बाद उन्हें ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया गया था। रविवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पुनः ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया। जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा स्थिति खराब होते देख  अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई इस संबंध में चिकित्सक का कहना है कि, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा की मौत का कारण क्या है। उधर परिजन लू लगने से मृत्यु की बात कह रहे हैं। घटना के उपरांत परिजनों के द्वारा शव को घर ले जाया गया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें