ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में आम लदे पिकअप वाहन की ठोकर से साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के बसीरहाट से कुतुबुद्दीन का पुत्र अलाउद्दीन पिकअप वाहन पर आम लोड कर कोलकाता से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान बताया जाता है कि, बौंसी थाना क्षेत्र के गुड़िया मोड़ समीप जबड़ा गांव निवासी सुमन मंडल का 55 वर्षीय पुत्र रामाकांत मंडल साइकिल से आ रहा था। साथ ही बलुआतरी गांव निवासी बारीक खान का 42 वर्षीय पुत्र
शाहजहां भी अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। पिकअप चालक ने बताया कि, गुड़िया मोर समीप दोनों व्यक्ति अपने वाहन को गलत दिशा में मोड़ दिया। जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई। हालांकि चालक के द्वारा दोनों व्यक्ति को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया। लेकिन बचाते बचाते दोनों व्यक्ति के वाहन में पिकअप वाहन से ठोकर लग गई। घटना के बाद दोनों जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें