ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला अधिकारी अंशुल कुमार शुक्रवार को फुल्लीडुमर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया साथ ही प्रखंड सभागार में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठकआयोजित किए. फुल्लीडुमर प्रखंड पहुंचे जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंचे एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह से अस्पताल के चिकित्सा संबंधी सभी बिंदुओं की जानकारी ली एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा किए गए बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया| तत्पश्चात जिला अधिकारी महोदय अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभा भवन पहुंचे एवं सभी पंचायतों के मुखिया एवं प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्डों के जल नल की वर्तमान स्थिति की जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं जेई से लेते हुए जल नल को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी 200 मीटर पर एक चापाकल निर्माण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी एवं मुखिया को दिया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली कटौती पर सवाल किए तो जिलाधिकारी ने ऊपर से ही बिजली आपूर्ति कम होने की बात कही एवं यथा संभव पदाधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आयोजित समीक्षा बैठक में
जिलाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश एवं संबंधित पदाधिकारी को सरकारी पोखर, बांध, नहर, डांड आदि सरकारी जमीन जो अतिक्रमण किया गया है, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके. वही बैठक के बाद निकल रहे जिलाधिकारी को एक वृद्ध महिला ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक आवेदन जिलाधिकारी को देकर न्याय की मांग की. इसके बाद जिलाधिकारी प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश एवं जिले से आए तमाम पदाधिकारियों एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय भवन एवं अस्पताल भवन निर्माण को लेकर फुल्लीडुमर थाना के सामने कौशल विकास केंद्र के पास की सरकारी जमीन का निरीक्षण करते हु॓ए डीसीएलआर को सरकारी जमीन की मापी कर जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश दिया, ताकि यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा सके. वहीं ग्रामीण लखनलाल देव, विवेका मांझी, राजकुमार देव में कौशल विकास केंद्र के पास की सरकारी जमीन को कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने की बात कही. वहीं जिलाधिकारी के समीक्षा बैठक में डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एडीएम माधव कुमार सिंह, डीटीयू, डीसीएलआर पारूल प्रिया, वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार,डीआरडी डायरेक्टर स्वाति ,प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, उप प्रमुख बेनीशंकर यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, मुखिया विनय कुमार सिंह, सुनीला देवी, प्रेमलता देवी, बनवारी रांची, बबीता भारती, साईमन मरंडी,मंदोदरी देवी, बिडियो कृष्णा कुमार, बीपीआरओ शशि कुमार सिंह, सीआई संजय मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान, सीडीपीओ श्रीमती शोभा रानी सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें