Rewari News : पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन मधुबन से सदर पुलिस क्वार्टर का निरीक्षण करने पहुंची सीनियर ऑफिसर्स की टीम



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी सीएसआर सब कमेटी के सदस्य एवं प्रयास संस्था के प्रधान सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया की सदर पुलिस क्वार्टर को लेकर एक शिकायत मुख्यमंत्री महोदय व डीजीपी हरियाणा को की थी इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन मधुबन के श्री सतीश शर्मा सुपरीटेंडेंट इंजीनियर व केएन भट्ट सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गुड़गांव हरीश शर्मा एक्स ई एन वह एसडीओ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन सदर सदर थाना क्वार्टरों का मौका मौके पर पहुंचे सुनील भार्गव ने मौके पर मकानों के जर्जर होने के हालात दिखाएं मौके पर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ने मकानों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई तथा लगभग 20 क्वार्टर मौके पर देखें जिनकी हालत बहुत ही जर्जर हो रही थी तथा वह मकान कभी भी बरसात में गिर सकते हैं तथा आप सुप्रिडिंग इंजीनियर ने मौके पर एक्स ई एन हरीश शर्मा जी को मौखिक आदेश दिए कि तुरंत इनमें मकानों की रिपेयरिंग कराई जाए तथा इन सभी मकानों का एस्टीमेट बनाया जाए जब तक एस्टीमेट पास होकर 



आए उससे पहले ही मकानों की रिपेयरिंग स्टार्ट कर दी जाए तथा भार्गव को यह विश्वास दिलाया जल्दी ही इन मकानों को ठीक कर दिया जाएगा लेकिन साथ साथ सदर पुलिस क्वार्टर में रह रहे पुलिस कर्मचारियों को अनुरोध किया कि वह ट्यूबवेल का पानी को इस्तेमाल ना करें क्योंकि ट्यूबवेल का पानी मकानों को तो खराब कर ही रहा है साथ साथ इनका इस्तेमाल करने पर कोई भी एलर्जी हो सकती है। 



सुनील भार्गव एडवोकेट ने पुलिस कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वह मकानों की छतों पर रखी पानी की टंकी में अलार्म लगाएं ताकि पानी की टंकी भर जाए तो पानी ना फैले वह फैला हुआ पानी मकानों को नुकसान पहुंचाता है तथा पानी की बर्बादी होती है साथ-साथ यह भी आग्रह किया कि वह बरसात के दिनों में अपनी छतों पर जाकर पानी को जमा ना होने दें उसकी निगाह निकासी तुरंत करें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें