कष्ट निवारण समिति के आदेश पर आज मौहल्ला सैय्यद सराय में बिजली सम्बन्धित समस्याओं का 15 दिनों में पूर्ण समाधान के आदेश दिए गए।
समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि पिछले तीन साल से डिम बिजली, लोहे के खंभों को हटवाने व जर्जर हो चुकी एल्युमिनियम की तारो को बदलकर उनकी जगह इंसुलेटेड केबल लगवाने की समस्या से जूझ रहे मौहल्ला सैय्यद सराय के लोगो को 15 दिनों में मिलेगा छुटकारा।
समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि पिछले तीन साल से बिजली विभाग को इन समस्याओं के उचित समाधान की मांग लगातार करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके उपरांत यह मामला कष्ट निवारण समिति में पहुंचा। समाजसेवी संजय शर्मा ने मौहल्ला सैय्यद सराय की उपरोक्त समस्या को आज कष्ट निवारण समिति को विस्तारपूर्वक बताया। मौहल्ला सैय्यद सराय के लोगो की समस्या को बिजली अधिकारियों ने 15 दिनों में पूर्ण रूप से समाधान का आश्वासन दिया। इस पर मोहल्लेवासियो ने कष्ट निवारण समिति के सभी सदस्य एवम् प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें