एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल का 22वां स्कूल यूनिफार्म वितरण समारोह 28 मई रविवार को सुबह रेजांगला पार्क नजदीक राजेश पायलट चौक पर आयोजित किया जाएगा तथा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें मुख्य अतिथि एम एल रंगा पूर्व वाइस चांसलर तथा पूर्व मंत्री विशिष्ट अतिथि महेंद्र छाबड़ा टाटा मोटर्स, दिनेश राजेंद्र ठेकेदार तथा सुनील भार्गव एडवोकेट होंगे। लगभग 125 बच्चो को जैसा की फोटो में दिखाया गया है पैंट शर्ट बेल्ट चप्पल आदि जिसमे प्रति यूनिफॉर्म पर सात सौ रुपए का खर्चा तथा 60 बच्चों को स्कूल बैग समाज के सहयोग से दिया जाएगा।
श्रीमती शारदा जैन, अनिल मित्तल, संजीव अरोड़ा, अंकित भोमेश्वरा, मोहित नेटवे, मनीष अरोड़ा रोटेरियन, मोंटी अरोड़ा तथा प्रवीण यादव आर्किटेक्ट की ओर से लगभग 48 यूनिफार्म तथा कुछ बैग के रुपए आ चुके हैं बाकी बच्चों को आप भी अपने हाथों से यूनिफॉर्म तथा स्कूल बैग दे सकते हैं।स्कूल के बैंक अकाउंट में या नगद सहयोग करके गरीब एवं जरूरतमंद बच्चो का बेहतर भविष्य बनाकर पुण्य के भागीदार बने। किसी भी सहयोग के लिए आप मेरे से (नरेंद्र गुगनानी) 9416069988 और 7027480274 से संपर्क करें। डॉक्टर पियूष गुप्ता रुद्राक्ष डेंटल क्लीनिक की ओर से बच्चों के दांतों की जांच की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें