ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को रेडक्रॉस गोडडा द्वारा एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा में ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कैंप का आयोजन हुआ l कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बसंत नारायण की अध्यक्षता एवं रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ काउंसलर डॉ. आकाश कुमार ने जहाँ नियमित अन्तराल पर वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों की विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी बहुत सारी दुविधाओं व समाज में फैली भ्रान्तियों को जड़ से दूर किया| रेडक्रॉस गोडडा के सभापति समीर कुमार दुबे एवं सदस्य सह ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार "राजू" ने अपने - अपने अनुभवों को साझा करते हुए रक्तदान की सामाजिक अनिवार्यता व महत्ता को रेखांकित कर रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की l
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. बसंत नारायण ने रेडक्रॉस के सामाजिक अवदानों की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए छात्र - छात्राओं से नियमित रक्तदान करने तथा औरों को भी इस महादान के लिए प्रेरित करने की अपील की तथा रेडक्रॉस के कार्यों से प्रभावित होकर रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता भी ली l कैंप में बड़ी संख्या में छात्र - छात्राओं ने शामिल होकर रक्तदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया तथा दो दर्जन से अधिक दाताओं ने रक्त दान के लिए अपना नामांकन करवाया l कोंसेलिंग के दौरान छात्र अंकित कुमार मिश्रा व संतोष पाण्डेय तथा छात्रा काजल कुमारी व पुष्पा टुडु ने रक्त से फायदे संबंधी अनेक सवाल किये जिसका संतोषप्रद जवाब डॉ. आकाश ने दिया l शिविर में कॉलेज के प्रो. अजय कुमार वर्मा, प्रो. निरंजन कुमार, डॉ. सच्चिदानंद सिंह, प्रो. वर्षा जोशी, प्रो. शिव शंकर मिश्र के अलावा शिवाशीष महतो, चंद्रशेखर ठाकुर, दिलीप कुमार मंडल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा शामिल हुए|
अमन राज, पथरगामा संवाददाता:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें