ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर रात थाना पुलिस की करवाई में पंजवारा -धोरैया मुख्य मार्ग पर क्षेत्र के रामकोल गांव से एक अवैध बालू से लदा हुआ टीपर एवं पासिंग के कार्य में उपयोग की जा रही एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया है।गिरफ्तार लोगों में धोरैया थाना क्षेत्र के रघनुकित्ता निवासी टीपर का ऑनर सह चालक प्रवेश यादव, पिता मनोज यादव एवं उपचालक धोरैया थाना क्षेत्र के बेलडीहा निवासी सुनील यादव, पिता
निरंजन यादव एवं पासिंग कार्य में संलिप्त धोरैया थाना क्षेत्र के रघनुकित्ता निवासी दो सगे भाइयों मिथिलेश कुमार एवं निलेश कुमार पिता कुलदीप यादव शामिल है। इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच अभियान के दौरान अवैध बालू कारोबार में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बालू लदा एक मिनी हाइवा और एक बाइक भी जब्त किया गया है। जिला खनन निरीक्षक के प्रतिवेदन पर सभी आरोपियों के खिलाफ पंजवारा थाना में केस दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को बांका भेज दिया गया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें