Godda News: दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में ज्ञान स्थली कोचिंग क्लासेस का दबदबा बरकरार



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सीबीएसई की 10वीं बोर्ड में इस बार भी ज्ञानस्थली कोचिंग क्लासेस के बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से संस्थान का दबदबा बरकरार रखा है। ज्ञानस्थली के निदेशक समीर कुमार दुबे ने बच्चों के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अभिनव आनंद ने सर्वाधिक 96.6% अंकों के साथ जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं

मानिया श्री 96.4% के साथ दूसरे स्थान पर और


















मानस कुमार भगत ने 96% अंक प्राप्त कर तीसरl स्थान प्राप्त किया । वही मोहम्मद अहसान अख्तर 95.6% हितेश आनंद 95.4% दिवांशु शुक्ला 94.4% स्वाति कुमारी 94.4 % सुमैरा प्रवीण 93.8% दीप सेन 93.6.% दानिश राजा 93.2% अहताशामुल हक 93 .2 % मनीष कुमार 93 % दीप श्रेष्ठ 92.2% नितिन भारती 91.8% रिशव राज 91% आदित्य कुमार रंजन 90.8% नीरज कुमार 90.4% चंचल यादव 90.2% आसिफ जिल्लानी 90.2% रेहान अख्तर 90% अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया उन्होंने बताया कि संस्थान के कुल 157 छात्र-छात्राओं ने शतप्रतिशत सफलता हासिल कर ज्ञानस्थली का कीर्तिमान बरकरार रखा है जिसमें 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवालों की संख्या 47 है। इसके अलावा 40 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। इस प्रकार कुल 157 छात्रों में 107 छात्रों ने 70% से ऊपर अंक प्राप्त किया शेष 50 छात्रों ने 70% से कम अंक प्राप्त किया इस सफलता पर संस्थान के सलाहकार रवि रौशन दुबे, प्राचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा, उप प्राचार्य आर. एन. चौधरी के अलावा शिक्षक पी.के. श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, रफ़सन जानी, रतन मिश्राा्ा् रवि चंद्र गुप्ता, शिव शरण झा, रंजन कुमार झा, आलोक कुमार, अंबिका गोस्वामी, दयानंद साह, अमित सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, कुमारआनंद, गुडाकेश, मथुरा नंद ठाकुर, थॉमस, आशीष कुमार झा, प्रभाकर कुमार, अमित कुमार झा, जमील अख्तर, वरुण मुर्मू, गुलाम मोहम्मद, देव कुमार, नूरुल हसन, सुप्रिया दुबे, नीलम देवी, श्वेता झा, कंचन सिंह, श्वेता मिश्रा, गीता कुमारी, प्रीति कुमारी, नुसरत, कंचन सिंह, रीना महतो, सुमन कुमार चौधरी आदि ने सभी सफल छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें