ग्राम समाचार,चांदन,बांका। हिंदी महीना जेठ अंग्रेजी महीना मई हर वर्ष की गर्मी की मौसम माने जाने वाले जाने जाते हैं। इन दिनों उमस भरी गर्मी चिल्लाती धूप से लोगों को जीना दुश्वार हो जाती ही है, वहीं इस तपती धूप में धरती का पानी का स्रोत खुद ब खुद घट जाती है। जिससे बड़े बड़े कूआं, तालाब, पोखर सभी सुख कर जमीन में पपड़ी जम जाती है, तब लोगों को चापानल की ओर ध्यान बढ़ जाती है। और लोग पानी पीने के लिए त्राहि-त्राहि करने में लग जाते हैं। जिसे देखते हुए बांका जिले के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने लोगों को पानी की समस्या पुरा करने के जिले सभी सम्बंधित प्रखंडों में पीएचडी विभाग कर्मियों को सख्त
निर्देश दिया है कि किसी भी क्षेत्रों में पानी की समस्या त्वरित निदान करने हेतु चलंत मरम्मत वाहन दल भेजकर ख़राब पड़े चापाकल मरम्मत करने निर्देशित किया गया है। इधर पीएचईडी विभाग भी खराब पड़े चापाकल की सुचना पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए मरम्मत कराने में जुट गई है। ताजा मामला आनंदपुर ओपी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में देखा गया कि महीनों से खराब पड़ी चापानल मरम्मत कर लोगों को पानी पीने सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं रविवार को उत्तरी बारने पंचायत के लगभग आधा दर्जन चापानल ठीक कराया गया। चापानल मरम्मत कराने में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार का महत्व पूर्ण योगदान देखा जा रहा है।कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष लगभग चार सौ चापानल मरम्मत किया गया है। जो अबतक जारी है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें