ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना बुधवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के कारीकोल नहर पर एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना में तीन और युवक भी जख्मी हो गया। मृतक चालक की पहचान सरैया गांव निवासी छोटी यादव का 23 वर्षीय पुत्र आनंदी यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने चालक को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के उपरांत चालक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस यूडी केस दर्ज की है। घटना में जख्मी युवक की पहचान सरैया गांव के मुकेश ,सोनू एवं कुंदन यादव के रूप में हुई है। सभी जख्मी का रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद चालक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें