ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद 2000 के नोट बदले जाने को लेकर आज से बौंसी बाजार के विभिन्न बैंकों में प्रक्रिया प्ररंभ हो गई । हलांकि पहले दिन बैंकों में कोई भी हलचल नहीं दिखाई पड़ी। एक दो की संख्या में ही लोग भारतीय स्टेट बैंक में पहुंचे जो नोट जमा कराने आए थे। जानकारी देते हुए मांझी मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक निशांत कुमार कुंदन ने बताया कि, ग्राहकों
की सुविधा को ध्यान में रखकर दो काउंटर खोले गए हैं। जहां पर 8 लोगों ने छिटपुट पैसे जमा कराए। जबकि दो लोगों ने करीब 7-8 नोट बदलवाए। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया में भी यही हाल रहा। विभिन्न ग्राहकों ने 70 नोट जमा कराए गए। उधर केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि, कुछ लोगों ने आकर 2000 का नोट जमा किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले दिनों में और भी लोग नोट जमा कराने पहुंचेंगे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें