ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार के मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह महावीर मंदिर के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक से अवैध शराब के साथ दो युवक को को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार महावीर चौंक से नीतीश कुमार, चांगेरी मिर्जापुर बाराहाट निवासी और इसी गांव के मिथिलेश कुमार को 21 बियर बोतल, 5 बोतल आरएस, 4 बॉटल आईबी, 7 बोतल बीपी, कुल 17 लीटर अवैध विदेशी शराब के
साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, छापेमारी के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गए युवक को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी नीतीश कुमार शराब मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक मुर्शिद खान,रामानुज वत्स आदि मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें