ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार हुए 9 शराब तस्करों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। विदित हो कि, कोलकाता से बेगूसराय तक चलने वाली जगदंबा एक्सप्रेस यात्री बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आने की सूचना बौंसी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद बौसी मुख्य बाजार के बस स्टैंड पर सोमवार को उक्त वाहन की तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान विभिन्न थैलों और
बैग में कुल मिलाकर 164 लीटर विदेशी शराब के साथ 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार शराब तस्करों में 2 महिला भी सामिल थी। मंगलवार को रेफरल अस्पताल में सभी तस्करों का कोरोना जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में बांका न्यायालय भेजा गया है। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, मामले की पड़ताल लगातार जारी है। क्यास लगाई जा रही है कि, अन्य तस्करों की जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें