रेवाड़ी के गांव निमोठ स्थित पोलस्टार पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे आशुभाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने 'धरती बचाओ जीवन बचाओ' का संदेश दिया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा इस अवसर पर तुलसी तथा अन्य पौधे लगा कर पौधारोपण किया और सभी बच्चों और स्टाफ ने अपने जन्मदिवस पर एक-एक पौधा लगाने की शपथ ली।
स्कूल के चेयरमैन सुरेश यादव ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। स्कूल के निदेशक विकास यादव ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव ने बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण के साथ ही पृथ्वी का संरक्षण करने की अपील की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें