ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार की नेतृत्व में स अ नि सुधीर कुमार व पुलिस बल ने शनिवार 29 अप्रैल को भैरोगंज कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित उत्तरी बारने पैक्स भवन के वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच अभियान के तहत सड़क पर चलने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को रोक कर सघन तलाशी ली गई। साथ ही बाइक चालकों से हेलमेट डिक्की इंश्योरेंस ड्राइविंग लाइसेंस
प्रदुषण आदि की जांच की गई। वहीं इस अभियान के तहत यातायात नियम उलंघन करने के मामले में एक हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं इस मामले में ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अक्सर आए दिन बाइक दुर्घटना में मौत हो रही है,जिसका मुख्य कारण है बगैर हेलमेट पहने सवारी करना होता है। बाइक चालकों को चाहिए कि हेलमेट पहन कर सवारी करें, अन्यथा पकड़े जाने पर बक्सा नहीं जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें