Chandan News: माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर भैरोगंज के बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 परीक्षा में 152 बच्चों ने पाई सफलता

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को देर शाम आते ही प्रखंड क्षेत्र के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। परिणाम सामने आने पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करते हुए शिक्षकों ने शुभकामना देना शुरू कर दिया। बता दें कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मां सरस्वती कोचिंग सेंटर भैरोगंज के कुल 152 छात्र छात्राओं ने बिहार बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया, जिसे देखते हुए संस्थान के निदेशक भूदेव यादव ने उपस्थित सभी बच्चों को  शुभकामना देते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि कोचिंग सेंटर के सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है और कोचिंग संस्थान के सभी बच्चे परीक्षार्थी बनकर कोचिंग का नाम रौशन किया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने 

बताया कि आज के समय में शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हर घर में शिक्षित व्यक्ति होना बहुत ही जरूरी है, शिक्षा हमारी आज के समय में हर व्यक्ति हर  लड़का हो या लड़की को शिक्षित होना जरूरी है ये हम नहीं हमारी संस्कृति बताती है। वहीं संस्थान में पढ़ रहे कुल 152 बच्चे में प्रथम श्रेणी से मुकुंदा गांव के एक किसान विनय यादव का पुत्र आशीष कुमार ने 465 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से मां सरस्वती कोचिंग संस्थान के साथ-साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय असोढा (मुकुन्दा) का नाम रोशन किया। इसी प्रकार प्रथम श्रेणी से बबलू 456, कंचनी कुमारी 443, मिथिलेश 436, मनीष कुमार 432, राजेश 417, उत्तम 425, संतोष 415, आशा 411, ज्ञान 405, अनुज 402, ममता 393, आशीष 381, विक्रम 380, खुशी 376, आदित्य 376, पीयूष 359, अंकिता 353, करीना 339, राहुल 347, रुपेश 330, पार्वती 328, करिश्मा 327, मुन्ना 325, कुल 60 बच्चों ने सफलता हासिल किया.वहीं दूसरे स्थान से नीरज कुमार 292, सनी 291, राहुल 286, अमित 283, राहुल 282, पम्मी कुमारी 281, प्रियंका 281, सिंतू 281, उत्तम 275, राहुल 275, किरण 274, चंदन 270, भावेश 268, काजल 264, पिंकी 263, अंजलि 263, सुलेखा 259, सोनी 258, आदि ने सफलता हासिल किया। सभी सफलता हासिल करने वाले बच्चों ने अपने अपने अंदाज में विचार प्रकट किया और किसी ने इंजीनियर डॉक्टर तो किसी ने यूपीएससी की तैयारी करने की बात कही। सभी बच्चों ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर कोचिंग सेंटर का मान बढ़ाया एवं बच्चों ने अपने संस्थान के शिक्षक भूदेव कुमार यादव एवं अपने माता-पिता को सफलता का श्रेय देकर गौरवान्वित महसूस किया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें