ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित डहुआ गांव में बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पावरलूम बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का जायजा लिया। साथ ही विभिन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। मौके पर बुनकरों के द्वारा बताया गया कि, उन्हें कच्चे मालों की अनुपलब्धता रहती है और बाजार भी उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण किए गए वस्तुओं को बेचने में भी काफी समस्याओं का सामना
करना पड़ता है। समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बुनकरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शंभू कुमार पटेल, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, तकनीकी पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार गौर सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें