Banka News: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन,अर्ध निर्मित हथियार समेत पांच अपराध कर्मी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिनी गन फैक्ट्री का कि उद्भेदन, भारी मात्रा में औजार बरामद साथ ही पांच आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ पटना, एसटीएफ बंगाल, के द्वारा सूचना के आधार पर एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में शंभूगंज थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिसकर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम वरसाबाद स्थित दिनेश साह पिता माधो साह के वेल्डिंग दुकान एवं गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में वेल्डिंग दुकान एवं गोदाम से अवैध रूप से हथियार बनाने की मिनी गन फैक्ट्री का निर्माण करते हुए 4 अपराधकर्मी एवं एक मकान मालिक को गिरफ्तार की गई है।पुलिस द्वारा जप्त सामग्री का विवरण इस प्रकार है संपूर्ण निर्मित पिस्टल एक एवं मैगजीन दो,अर्ध निर्मित पिस्टल 11, कारतूस 9 पीस, एक लेथ मशीन एवं हथियार बनाने का अन्य छोटे-छोटे डील मशीन 

वगैरह, बैरल 20 पीस, बैरल बनाने वाला लोहे का टुकड़ा 18 पीस ,पिस्टल का स्लाइडर चार पीस अन्य भिन्न भिन्न प्रकार के हथियार बनाने वाला औजार बरामद किया है। पुलिस ने 5 अपराधकर्मी को भी गिरफ्तार किया है मोहम्मद फैजल पिता मोहम्मद शहादत हुसैन ग्राम हजरतगंज बारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर, मोहम्मद सुखिया पिता मोहम्मद सलाउद्दीन ग्राम गुलजार पोखर थाना कोतवाली जिला मुंगेर,मोहम्मद अफरोज पिता मोहम्मद शाह आलम ग्राम हजरतगंज बारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर, मोहम्मद नसीम उल्ला पिता मोहम्मद जूनेल ग्राम मिर्जापुर वर्धा थाना मुसाफिर जिला मुंगेर और मकान मालकिन संजू देवी पति दिनेश शाह ग्राम वरसाबाद थाना शंभूगंज जिला बांका सभी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण की सूचना तीन महीना पूर्व पटना एसटीएफ और बंगाल एसटीएफ के द्वारा मिली थी। अपराध कर्मियों के धरपकड़ के लिए 3 महीनों से रेकी की जा रही थी। वहीं गिरफ्तार अपराध कर्मियों की पुलिस कुंडली खंगालने में जुट गई है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें