Pathargama News: राम से अधिक राम के नाम में शक्ति है- आचार्य पवन जी महाराज



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:-  रामकथा के संदर्भ में चीहारी पीठ में चल रहे भक्तिमय आयोजन के द्वितीय दिवस की सायं कालीन सत्र में आचार्य जी ने बताया कि भगवान से ज्यादा भगवान भगवान के नाम में शक्ति होती है| इस संदर्भ में उन्होंने सुनाया की काशी में मरने वालों की मुक्ति हो जाती है| परंतु वह मुक्ति केवल राम नाम से होती है| काशी में जो व्यक्ति मरता है उस मरने वाले प्राणी के कान में भूत भावन भोलेनाथ राम नाम मंत्र दे देते हैं| "एक राम अवधेश कुमारा, तिनकर चरित विदित संसारा" यदि लौकिक दृष्टि से देखा जाए तो श्री राम केवल अयोध्या के महाराज दशरथ के जेष्ठ पुत्र थे लेकिन संपूर्ण सृष्टि में उनकी जय जयकार गुंजायमान हुई यह केवल नाम का प्रभाव है| उनके नाम से ही अनेक पापी तर गए अनेक संत, महात्मा, अमलात्मा, बिमलात्मा, ऋषि, मुनि, मनीषी, जिस नाम की महिमा का वर्णन नहीं कर पाए अजामिल जैसा महान पात्र भी उस नाम का स्मरण करके एक क्षण में ही भगवन पद को प्राप्त कर लिया|

ऐसी दिव्य देव दुर्लभ श्री रामचरितमानस की भागीरथी में भक्तों को गोता लगवाते हुए महाराज श्री ने अनेक प्रकार के प्रसंगों का विस्तार से वर्णन करते हुए श्री याज्ञवल्क्य और भारद्वाज संवाद, माता सती का प्रभु संवाद, सती जी का देह त्याग एवं पार्वती के रूप में जन्म लेना तथा भगवान शिव और पार्वती का विवाह के प्रसंग को विस्तार से भक्तों को सुनाया| वहीं पर नारद जी का भी मोह भंग भगवान ने किस प्रकार किया इस विषय पर भी पूज्य महाराज श्री ने प्रकाश डाला| श्रीधाम अयोध्या से पधारे पूज्य आचार्य पवन जी महाराज जिनके मुखारविंद से अमृतमाई श्री रामचरितमानस की तिब्बती व दुर्लभ कथा चैती दुर्गा पूजन उत्सव जन कल्याण समित के तत्वावधान में सिद्ध पीठ मां चिहारी के पावन पुनीत आंगन में प्रवाहित हो रही है जिसके अध्यक्ष संतोष कुमार महतो और उनके कमेटी के लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में तत्परता से जुटे हुए हैं|

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Online Education