Pathargama News: पिपरा छाता टांड़ मैदान में कुड़़माली झूमर मेला का आयोजन किया गया




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सोमवार को पिपरा छाता कारण मैदान में टोटेमिक कुर्मी/कुड़मी विकास मोर्चा के द्वारा कुड़माली झूमर मेला का आयोजन किया गया l  झूमर मेला में बतौर मुख्य अतिथि टोटेमिक कुर्मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहलदार ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला एवं कहा की कुड़माली को आठवीं अनुसूची में शामिल करना होगा l समाज के सभी लोगों से अपील की कि हम सभी को एकजुट होकर आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर लड़ाई लड़ना होगा, तभी हमें समुचित हक मिल पाएगा l उन्होंने जयराम महतो से भी निवेदन किया कि पहले अपने समाज को बचाने की लड़ाई लड़े, इसके बाद ही हम लोग 1932 खतियान की लड़ाई या फिर अन्य लड़ाई की बात करेंगे l टाइगर जयराम महतो मंच से उतर कर लोगों को संबोधित किया | संबोधन के दौरान कहा कि भाषा एवं संस्कृति को बचाना हम सब नए पीढ़ी का दायित्व है l


  यदि आज संस्कृति को खत्म कर देते हैं तो आने वाले दिनों में हम लोग खुद नहीं रह पाएंगे, इसलिए यदि किसी हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं तो पहले अपनी संस्कृति को बचाइए, संस्कृति बचेगा तो सारा अधिकार मिलेगा l वही कुर्मी नेता दीपक महतो ने कहा कि जब हमारे पूर्वज आदिवासी थे तो आज हम पिछड़ा वर्ग में कैसे हैं इसका जवाब सरकार को देना चाहिए l दीपक महतो ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब हम लोगों को भी खुलकर विरोध करना होगा तभी हमारा समाज एवं सम्मान बच पाएगा l झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने जिस तरह हमारे समाज को ललकारा है वैसे ही हम सभी को मिलकर वैसे लोगों को ईट का जवाब पत्थर से देना होगा l मौके पर अध्यक्ष वर्जुन महतो, उपाध्यक्ष अजय भारती, भवानी महतो, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, महासचिव निरंजन महतो, उप सचिव चंदन कुमार महतो ,मेला समिति मुख्य संरक्षक भानु प्रकाश महतो ,मेला समिति संरक्षक वसंत महतो, मुकेश महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे l

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:- 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें