Godda News: बसंतराय में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में शायरों ने बांधा समां




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  बसंतराय प्रखंड के सांखी गोपीचक में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में दूर प्रदेशों से आए नामचीन शायरों ने अपने कलाम से श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। हजारों की भीड़ में देर शाम मुशायरे का शुभारंभ गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया। मशहूर शायर मुजाहिद हसनैन हबीबी के संचालन में आयोजित मुशायरे का आगाज अली बाराबंकी की नाते पाक से हुआ। अली बाराबंकी ने कुछ यूं कहा, जहां पर शेर बकरी एक दर पर पानी पीते हो, जमाने वाले तुम ऐसी हुकूमत ला दो तो जाने, अगर बेटा करें गलती सजा देता है बाप उसको, उमर फारुक जैसी अदालत ला दो तो जाने शायर शमशीर जहानागंजवी ने फरमाया हाकिम हमारे देश का दज्जाल हो गया, इंसानियत का इतना बुरा हाल हो गया, सोने की चिड़िया नौ सौ वर्ष तक रहा, मगर 70 वर्ष में मुल्क ये कंगाल हो गया, उनके कलाम घर के मेरे दीवार हटा दे या अल्लाह, जालिम है इंसान बना दे या अल्लाह, हिंदू मुस्लिम बैठकर खाएं थाली में ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह पर खूब तालियां बटोरी। शायरा गुले सबा फतेहपुरी ने कहा की लक्ष्मण रेखा पार न करना वरना गजब हो जाएगा, आज तुम्हारे घर पर रावण बन के भिखारी बैठा है। कवित्री राधिका मित्तल, रोशन हबीबा रोशनी ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में शायर शाहिद गौहर मऊ, जीशान भागलपुरी, रोशन हबीबा रोशनी, मुजाहिद हसनैन हबीबी आदि शायरों ने अपने कलाम पेश किए। इस मौके पर गोड्डा पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, अरशद वहाब, मुखिया शाहबाज आलम, जिप सदस्य रफीक आलम, आलमगीर आलम, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, प्रमोद झा, बांके लुहारुका, गौरी खेतान, सीताराम खेतान, मुखिया रिंटू चौधरी सहित मुशायरा कमिटी के मुख्तार आलम, मुहम्मद अजमल, अबरार आलम, फिरोज आलम, फैयाज, नईमउद्दीन आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें