Godda News: लोकमंच के होली मिलन समारोह की मस्ती में झूमे लोग



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  वर्षों पूर्व स्थापित परंपरानुसार लोकमंच का "होली मिलन समारोह" शुक्रवार शाम स्थानीय नेताजी नगर अवस्थित "मदन निवास" में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार भगत ने की। साहित्यसेवी सुरजीत झा के सधे एवं चुटीले संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कला के विभिन्न रंगों का समावेश था। कार्यक्रम का आगाज जहाँ गायक ब्रजेश मंडल उर्फ श्यामजी एवं शिवम स्नेही के भक्ति गीतों से हुआ वहीं मनीष सिंह "पाण्डु" के फ़िल्मी होली गीतों ने खूब समा बांधा। छोटी-सी बच्ची गार्गी रंजन के गायन को भी भरपूर सराहना मिली। हास्य कविता के दौर में कवि शैलेंद्र प्रसाद ने अपनी अंगिका रचना "सबसे सुंदर छै हमरो सारी, कइन्हे रहबै मन के मारी" से जहाँ खूब गुदगुदाया वहीं ख्यातिप्राप्त कवि एवं गजलकार सुशील "साहिल" की कुत्तों के वर्गीकरण पर आधारित व्यंग्य पर खूब ठहाके लगे। पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह एवं राष्ट्रीय विभूति मंच संयोजक राजेश झा की क्षणिका भी खूब पसंद की गई। कवि ओमप्रकाश मंडल की अंगिका एवं हिन्दी हास्य रचनाओं के अलावा अशोक अजय की प्रस्तुति "पर माथा उनका काला है" ने खासी तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दूसरे दौर में परंपरानुसार "मूर्खाधिराज" एवं "महामुर्खाधिराज" पद के लिए चुनाव हुआ।

मूर्खाधिराज पद पर जहाँ युवा सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं महामुर्खाधिराज का ताज राष्ट्रीय महिला आयोग की हालिया मनोनीत सदस्या ममता कुमारी के सर सजा। दोनों निर्वाचित प्रतिनिधियों को मंच सचिव सर्वजीत झा "अन्तेवासी" द्वारा अगले एक साल के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए इनकी ताजपोशी की गई और फूल माला से अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय अधिवक्ता रविशंकर झा ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपाल सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी नूतन तिवारी सिंह, नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे, पत्रकार अभय पलिवार, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे, डॉन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, अधिवक्ता संघ के सचिव योगेश चन्द्र झा, अधिवक्ता दिलीप तिवारी, समाजसेवी पवन कुमार झा, प्रो. नूतन झा, विमल नंदिनी ठाकुर, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, मोनी ठाकुर, मीडिया से अभिजीत तन्मय, अमित सिंह "अप्पु", मनीष झा व अमरेन्द्र सिंह "बिट्टु", साज के निदेशक मो. इस्लाम, रेडक्रॉस सदस्या पूनम रंजन, राकेश रंजन, संगीत शिक्षक संजय पंडित, वरीय अधिवक्ता रामानंद गुप्ता, उदयकांत शुक्ला व अम्बोद कुमार ठाकुर, एचडीएफसी के मैनेजर प्रभाकर श्रीवास्तव, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के मैनेजर विवेक कुमार, सुनील कुमार झा, मनीष कुमार झा, मिथिलेश कुमार झा, सुभाष चन्द्र दास, हरिशंकर मिश्रा, दयाशंकर, रंजीत कुमार, कुणाल शुक्ला, गौरव शुक्ला, पंकज कुमार, शैलेंद्र कुमार झा, आकाश कुमार, सत्यव्रत पांडेय, प्रभात रंजन, टिंकू झा, ज्योति झा, रौशन कुमार, संजय शर्मा, गौरी कांत झा, आर्या वत्स एवं नुपूर नन्दिनी उपस्थित थे। समारोह के अंत में पत्रकार संजीव कुमार झा "मुन्ना" के संपादन में प्रतिवर्ष होली के अवसर पर संपादित हास्य-व्यंग्य पत्रिका "फगुआ के फुहार" के चतुर्थ संस्करण का लोकार्पण हुआ।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें