Godda News: पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संध्या तथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शहादत दिवस के तीनों महानायकों भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के साथ ही अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा को उनकी पुण्यतिथि पर पंडित रणजीत झा फाउंडेशन के बैनर तले स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय नेताजी नगर अवस्थित "मदन निवास" में गुरुवार शाम आयोजित कार्यक्रम के तहत जहाँ गायक कौशल किशोर मिश्रा, ब्रजेश कुमार मंडल एवं पीहू श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीतों की स्वरांजलि दी वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला अधिवक्ता संघ सचिव योगेश चन्द्र झा, फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वजीत झा "अन्तेवासी" एवं डॉन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय ने विभूतियों के जीवनवृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सुरजीत झा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान स्थापित परंपरानुसार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पाँच प्रतिभाओं को "पंडित रणजीत झा शिखर सम्मान-2023" प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में गायन एवं वादन के क्षेत्र से कौशल किशोर मिश्रा, खेल जगत से हाल ही दुमका में आयोजित राज्य कैरम प्रतियोगिता की उपविजेता खुशी कुमारी, शिक्षा सेवा से केंद्रीय पुस्तकालय के लाइब्रेरियन विवेक कुमार, समाज सेवा से जनता शक्ति संघ परासी प्रखण्ड पोड़ैयाहाट के संस्थापक व रेडक्रॉस सदस्य शशि कुमार माँझी तथा नृत्य एवं अभिनय जगत से पीहू श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर स्व. पंडित झा की सुपुत्री बिमल नंदिनी ठाकुर, पुत्रवधू प्रो. नूतन झा व ज्योति झा, स्वेता ठाकुर, नाती अचल ठाकुर, पत्रकार दिलीप झा, रेनबो म्यूज़िकल ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, एचडीएफसी के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव, पं. मृत्युंजय झा, मिथिलेश झा, अधिवक्ता दिलीप तिवारी, विनय कुमार ठाकुर व उदय कांत शुक्ला, गुरुकुल डाँस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह, रेडक्रॉस एग्जेक्यूटिव मेम्बर आशुतोष झा, सदस्य अखिल कुमार झा, अमरेन्द्र सिंह "बिट्टु", भानु प्रताप सिंह, दयाशंकर व आकाश कुमार, दीपेश कुमार रक्षित, शैलेन्द्र कुमार झा, सुनील कुमार झा, कुणाल शुक्ला, गौरव शुक्ला, मुकेश कुमार, स्व. झा की प्रपौत्री आर्या वत्स एवं नुपूर नंदिनी झा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सह प्रखर समाजवादी राजनेता स्व. डॉ. राम मनोहर लोहिया को भी याद किया गया।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें