Chandan News: कोचिंग में नये बैच के (8वीं कक्षा) के 63 दलित बच्चों नें किया पर्चा दाखिल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत ज्ञान भवन कड़वामारन में शनिवार 4 मार्च को बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के तत्वावधान में 7 वीं कक्षा के बच्चे जो इस वर्ष 8 वीं कक्षा में जाएंगे वैसे 63 दलित-आदिवासी बच्चे द्वारा आवेदन फार्म भरा। बताते चले कि संस्था के द्वारा प्रतिभावान गरीब बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें 8 वीं कक्षा से मैट्रिक उतीर्ण होने तक यानी 3 साल तक अच्छे कोचिंग सेंटर में नामांकन कराकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जाता है। प्रति वर्ष 8वीं कक्षा के बच्चों का चयन किया जाता है। इस बार 63 

बच्चे आवेदन फार्म भरा है इन बच्चों को एक टेस्ट के बात चयन के उपरांत 3 साल तक निशुल्क कोचिंग की शिक्षा दी जायेगी। अभी तक 233 बच्चों को सहयोग की गई है। इस बार बोर्ड के परीक्षा में 62 बच्चों ने परीक्षा दिया है। परिणाम आने के बाद इन्हें फिर तीन साल तक छात्रवृत्ति दिया जायेगा। उक्त बातें संस्था के संस्थापक व निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया। उन्होंने कहा कि 4 थीं कक्षा से 7 कक्षा के बच्चों का लगभग 22 गाँव मे संगठन है, जिसे अम्बेडकर प्रेरणा दल की संज्ञा दी गई है। इन्हीं बच्चों में से 7वीं कक्षा उतीर्ण बच्चों का चयन कर 3 साल तक पढ़ाया जाता है। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, रानी शर्मा, बलराम कुमार, सौरभ कुमार, सुधीर कुमार, लखन मुर्मू, रामु ताती, दिपक कुमार आदि अन्य लोगों ने बच्चों से संबंधित गाईड लाईन पर अपनी अपनी राय रखी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें