Chandan News: मां सरस्वती कोचिंग सेंटर भैरोगंज के 69 बच्चों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल की

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मंगलवार 21 मार्च को इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आते ही सफलता पाने वाले बच्चों में काफी खुशी का लहर दौड़ पड़ी इसी क्रम में. प्रखंड क्षेत्र के मां शारदे कोचिंग सेंटर भैरोगंज के 69 बच्चों ने कला संकाय रिजल्ट 2023 में अच्छे अंक प्राप्त कर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव एवं मा सरस्वती कोचिंग सेंटर के निदेशक भूदेव यादव ने गौरवान्वित महसूस किया। ज्ञात हो कि मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा होते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इस बार लड़के से ज्यादा अंतर लड़कियों को देखने को मिल रहा है।  कोचिंग संस्थान के निदेशक भूदेव यादव ने बताया कि मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के सभी बच्चे ने शानदार प्रदर्शन किया है। सभी सफल बच्चों ने कोचिंग संस्था के निदेशक को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए परिणाम का श्रेय अपने अपने अभिभावक 

एवं गुरु को दीया जिनके मार्गदर्शन पर चलकर इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता हासिल की। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से बच्चे प्रभावित होकर अपने अपना अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय के निदेशक द्वारा सफल एवं सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। मां सरस्वती कोचिंग संस्थान के सफल विद्यार्थी में फर्स्ट क्लास से परिणाम पाने वाले विद्यार्थी मनोज 350 करिश्मा 379 आरती 364 मगरू 362 लालधारी 361 विकास 347 काजल 339 करिश्मा 337 लालू 335 कोमल हितेश 330 आरती 339 मोतीलाल 328 कल्पना 325 राजेश 324 गीता 324 ममता 323 उमेश 319 विकास 319 खुशबू 316 रामेश्वर 315 खेमन 312 महेश 308 छोटू 307 सुनील 306 मिथिलेश 304 रानी 303 संजू 302 लवली 301 कौशल 300 सोनी 300 डब्ल्यू 300 रोहित 300 सौरभ 294 अनीता 293 संतोष 291 आरती 287 रिंकू 285 प्रेमलता 285 श्रुति कुमारी ने 283 अंक एवं अन्य छात्र छात्राओं कुल 69 बच्चों ने अच्छी अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का गौरवान्वित किया। वहीं विद्यालय के सफल विद्यार्थी मनोज कुमार शिक्षक करिश्मा कुमारी आई ए एस , आरती कुमारी आईएएस वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में सफल विद्यार्थी सुशील कुमार हेल्थ डिपार्ट सी एच ओ बनने का अभिलाषा जताया। इस मौके पर कोचिंग संस्थान के सहयोगी मनीष कुमार ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य का शुभकामना प्रदान किया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें