Chandan News: संस्कार कोचिंग सेंटर की इंटरमीडिएट छात्रा कुमारी साक्षी कृपा मूर्ति 428 प्राप्त करना प्रखंड का नाम रोशन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में संस्कार कोचिंग सेंटर संस्थान एबीसी प्यूपिल्स एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया। सभी सफल परीक्षार्थियों ने कोचिंग के निदेशक वीरेंद्र कुमार पांडेय, शिक्षक लाल बहादुर सिंह एवं अन्य शिक्षकों तथा अपने माता पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया। वहीं कोचिंग संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार पांडेय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने बताया कि  कोचिंग संस्थान के 100 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन से सफलता प्राप्त की है।जिसमें प्रखंड का नाम रोशन करने वाली आशुतोष कृपा मूर्ति की पुत्री कुमारी साक्षी कृपा मूर्ति ने इंटरमीडिएट 

आर्ट्स सब्जेक्ट की परीक्षा 428 अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के साथ-साथ प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चांदन को गौरवान्वित की वहीं सानिया प्रवीण ने 413 अंक रिचा भारती 423 अंक, संजीव कुमार 344अंक, हिमांशु शेखर 304 अंक नेहा कुमारी 305 अंक तेजस्वी कुमारी 324 अंक कुल 7 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का मान बढ़ाया। प्रखंड टॉपर बनी छात्रा कुमारी साक्षी कृपा मूर्ति की सफलता को लेकर इनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया। साथ ही कृपा साक्षी कृपा मूर्ति की परिक्षा परिणाम को लेकर जनप्रतिनिधियों ने  दूरभाष पर खूब प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रदान किया। वहीं ए पी जे कोचिंग चांदन के छात्र सुशील कुमार पोद्दार पिता अर्जुन पोद्दार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 433 अंक लाकर फर्स्ट डिवीजन से हासिल किया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें