Bounsi News: भगवान के सम्मान में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ पगड़ी वाली होली के लिए विशेष तैयारी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र में होली पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। होली पर्व में खरीदारों की भीड़ बाजार में उम्र पड़ी। पिचकारी रंग गुलाल से पूरा बौंसी बाजार सज गया है। रविवार  को बाजार में खरीदारों की भीड़ दुकानों में लगी रही। कोई गुलाल, तो कोई रंग, तो कोई पिचकारी खरीदते देखे गए। वहीं ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में पगड़ी वाली होली  मनाई जाएगी। होली पर्व को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद हैं। मंदिर को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बिजली के रंगीन झालरों से मंदिर के चारदीवारी को सजाया गया है। इस वर्ष भगवान मधुसूदन मंदिर के प्रांगण में 

होलिकोत्सव अलग तरीके से मनाई जाएगी। ज्ञात हो कि, हर वर्ष मधुसूदन मंदिर में ब्रज के तर्ज पर होलिकोत्सव मनाई जाती थी। परंतु इस वर्ष नजारा कुछ और ही होगा। ऐतिहासिक मंदार क्षेत्र के मधुसूदन नगरी में धूमधाम से इस वर्ष होली का उत्सव कुछ अलग और खास तरीके का होने वाला है। मधुसूदन के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की विशेष तैयारी के मद्देनजर स्थानीय पंडित ने बताया कि, इस वर्ष भी पश्चिम बंगाल से फूलों का विशेष ऑर्डर देकर यहां मंगाया जा रहा है। साथ ही झारखंड से विशेष गुलाल और अन्य सामग्री मंगाई जा रही है। भगवान के सम्मान में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ पगड़ी वाली होली के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें