Bounsi News: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर हिंदू नव वर्ष 2023, विक्रम संवत् 2080 का भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,निकाली गई झांकी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर हिंदू नव वर्ष 2023, विक्रम संवत् 2080 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर भैया- बहनों ने प्रभु श्री राम- कमलनयन, माता सीता- आदि श्री ,लक्ष्मण- ऋषभ, भरत- शिवम, शत्रुघ्न- आनंद, महाबली हनुमान- राजवीर,शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा- अवन्तिका, भारत माता- पूजा ,चंद्रशेखर आजाद- अंश, भगत सिंह- चन्द्रशेखर ,रानी लक्ष्मीबाई- सोमी, सावित्रीबाई फुले- अनुष्का , झूलेलाल- प्रियांशु, दयानंद सरस्वती- आदित्य का रूप धारण किया। विद्यालय से वाहन द्वारा स्थानीय बाजार में झाँकी निकाली गई। भव्य झांकी के साथ लगभग 400 भैया बहनों की अनुशासित टोली घोष दल के साथ कदम ताल करते हुए जयघोष कर रहे थे। स्थानीय बाजार के समाजसेवी द्वारा विभिन्न स्थानों पर पेय पदार्थ तथा अल्पाहार भैया- बहनों ने प्राप्त की। विद्यालय में 




झाँकी लौटने के पश्चात् वन्दना हुई। प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने भैया - बहनों को बताया  'हिन्दू नववर्ष'  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही क्यों आरंभ होता है। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन सृष्टि की रचना का प्रारंभ दिवस,भगवान विष्णु का प्रथम अवतार ,विक्रम संवत् का शुभारंभ दिवस ,महर्षि गौतम जन्म जयंती, भगवान राम जी का राज्याभिषेक, आर्य समाज स्थापना दिवस ,वरुणा अवतार झूलेलाल का जन्म जयंती, विक्रमादित्य का राज्याभिषेक, संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार जन्मदिवस है। भैया- बहनों का रूप- सज्जा सुनीता कुमारी तथा कुमार विकास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रमुख बासुकी प्रसाद साह, सह प्रमुख रानी मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जलधर हरिजन,  सदस्य डॉक्टर गोविंद झा, सदस्या कंचन साह की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिक्षकों में सुनीता कुमारी, विवेकानंद झा, ललिता कुमारी, अमरकांत मिश्रा, शिखा ठाकुर, अंजनी कुमार, रुचि कुमारी, दीपक कुमार, निकेश कुमार सिंह, उदय कुमार सिन्हा, रतनलाल भारती, माला कुमारी, सुमन प्रसाद सिन्हा, मुकेश कुमार, नंदलाल वैद्य, खुशबू सोनी, ब्रजेश कुमार देव, कुमार विकास सहित भैया- बहनों की उपस्थिति रही।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें