Bounsi News: विश्व कल्याण के लिए 108 फीट लम्बे कांवर के साथ यात्रा पर निकले बम बासुकी डाक बम सेवा समिति के कांवरिया

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बम बासुकी सेवा समिति भागलपुर-बांका द्वारा विश्व कल्याण के लिए चार दिवसीय कांवर यात्रा गुरुवार को भागलपुर के सबौर बाबूपुर गंगा घाट पर जल भरने के बाद बूढ़ानाथ मंदिर से पूजा अर्चना के उपरांत बासुकीनाथ धाम की ओर रवाना हो गई। इसी कड़ी में यह गाजे-बाजे के साथ 108 फीट लम्बी कांवर यात्रा शुक्रवार को सुबह रजौन बाजार होकर गुजरी, इस दौरान श्रद्धालु कांवरियों को भोले बाबा के भक्ति गीतों पर काफी नाचते-झूमते हुए जाते देखे गए। वहीं बम बासुकी डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष रणधीर सिंह एवं संयोजक सेवक राजकुमार स्वाभिमानी ने बताया कि विगत पांच वर्षों से हर वर्ष सामूहिक रूप से समिति द्वारा चैत्र मास में विश्व कल्याण के 

लिए कांवर यात्रा निकाली जाती है। इस कांवर यात्रा में प्रतिवर्ष भागलपुर व बांका जिले के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेते हैं। गुरुवार को शुरू हुई यह यात्रा बाबूपुर गंगा घाट से बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचने के बाद वहां से बूढ़ानाथ चौक, खलीफाबाग चौक, मिरजानहाट होते हुए अलीगंज, जगदीशपुर, भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते कांवरियों का यह जत्था रविवार को बासुकीनाथ धाम पहुंचने के साथ वहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। इस कांवर यात्रा में बम बासुकी डाक बम सेवा समिति भागलपुर-बांका  के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, सचिव संजय साह, संयोजक सेवक राजकुमार स्वाभिमानी, मृत्युजंय बाबा, बंगाली बाबा, कृष्ण कुमार, मनीष, रंजन, दीपक सहित नवगछिया, कहलगांव, सन्हौला, सुल्तानगंज, बाराहाट, बौंसी, तारापुर, रजौन के सैंकड़ों शिवभक्त शामिल हुए हैं।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें