Banka News: बाँका जिला विधीज्ञ संघ ने उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश सह बाँका न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश का किया हार्दिक अभिनंदन

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला व्यवहार न्यायालय के समीप ही एक अन्य न्यायालय का उद्घघाटन के बाद जिला  ब्यबहार न्यायालय सहित अन्य न्यायालय के निरीक्षण के दौरान पटना से आए माननीय न्यायाधीश सह बाँका न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी के अलावा एडीजे वन आशुतोष कुमार, एडीजे टू अभिषेक कुमार भान,एडीजे फाइव पियूष कुमार, एडीजे सेवन प्रभाकर झा,एसीजेएम सह प्रभारी सीजेएम सर्वेश मिश्रा सहित न्यायपालिका के अन्य पदाधिकारियों  एवं कर्मचारियों को उचित दिशानिर्देश दिए। माननीय के बाँका आगमन पर बाँका जिला विधीज्ञ ने भी अपने परिसर में माननीय न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद का भरपूर स्वागत किया गया। जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष 

संजय कुमार सिंह ने उन्हें अंगबस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। वहीं महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, बरीय अधिवक्ता रामदुलार यादव, विभूति ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी उन्हें बुके एवं फुल माला पहनाकर  उनका स्वागत किया।  इस अवसर पर विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष श्री सिंह बाँका विधीज्ञ संघ के अधिवक्तागण के लिए अच्छे हाॅल सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। तो महामहिम श्री प्रसाद ने उनके मांगों को जायच ठहराते हुए कहा की जल्द ही इन कार्यो को पुरा करा दिया जाएगा। मंच संचालन आनंदेव चौधरी ने  किया, जबकि समापन की घोषणा महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता सुनील सिंह, अम्बर मुखर्जी, रीना झा, सिकंदर यादव, लालदेव यादव, मो आजम सईद, मो वसीर, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, विनय कुमार यादव, हरिकिशोर चौधरी, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें