Rewari News : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला रेवाडी ने महामहिम राषट्रपति मोहदय के नाम प्रशासनिक अधिकारी DDPO HP बंसल के माध्यम से ज्ञापन सोपा।



जिलाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया की राजस्थान की गहलोत सरकार बजरंग दल पर झूठे आरोपों से बाज आएं ओर माफी मांगे। उन्होंने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, अभी इस पर जांच होनी बाकी है। गाड़ी राजस्थान की है परंतु कंकाल किसके हैं, यह भी अभी जांच का विषय है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए। यह हमारा का स्पष्ट मत है उन्होंने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता है, जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे हैं। एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह व्यक्त किया है। ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के, राजस्थान पुलिस यह मान बैठी है कि उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। दुर्भाग्य पूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है। एक राजनैतिक एजेंडे के तौर पर भी बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता। 

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त राजस्थान सरकार से न्याय की अपेक्षा वहां का समाज नहीं करता। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद की मांग है कि:

1. इस मामले की सीबीआई जांच हो।

2. जांच पूरी होने तक किसी व्यक्ति को केवल इस आधार पर गिरफ्तार न किया जाए कि उसका नाम गौ तस्कर के भाई ने लिया है। 

3. जांच पूरी होने पर दोषियों को कठोर सजा हो।

4. बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लेने की दोषी राजस्थान सरकार इस झूठे आरोप के लिए माफी मांगे।

बजरंगदल जिला संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि हम इस ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहते हैं कि यदि गौतस्कर और गौकशी करने वाले लोग हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर किसी घटना को अंजाम देते हैं तो उसका परिणाम बहुत ही गलत साबित होगा जिसकी प्रतिक्रिया सम्पूर्ण हिन्दू समाज पूरे हरियाणा में देगा। इस बार किसी भी कार्यकर्ता के साथ यदि कोई घटना घटती है तो उसके बदले जो मौहोल खराब होगा उसकी चिंता स्वयं सरकार और प्रशासन करें इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी। इस मोके पर भिवानी विभाग सह मंत्री संजय गुप्ता, अंजुल गुप्ता, परमेश शर्मा, राजेन्द्र सिंघल, नवीन यादव, परवीन सेन, राकेश, राजेन्द्र यादव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें