हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की डिपो इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जीएम रविश कुमार हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदोन्नति के साथ वेतनमान में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की गई। डिपो प्रधान अभिलाष यादव एवं सचिव चिराग यादव की अगुवाई में पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि मुख्यालय की तरफ से लंबे समय से डिपो के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं की जा रही है। मुख्यालय की तरफ उनकी पदोन्नति नहीं करके उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है।
साथ ही लिपिकों का वेतनमान 35400 रुपए किया जाए और विभाग की अधिसूचना में संशोधन करके मुख्यालय व क्षेत्रीय डिपो के लिपिकों की वरिष्ठता को एक किया जाए। डिपो के लिपिकों की 35 साल की सेवा बाद भी पदोन्नति नहीं की जा रही है जबकि मुख्यालय के लिपिक 4 साल में ही पदोन्नति ले रहे हैं। कार्यालयों के सांख्यिकी सहायकों को ही अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी जाए और सभी ब्रांचों में इंचार्ज के तौर पर एक सहायक होना जरूरी है। सरकार ओल्ड पेंशन को लागू करें और अनुबंध पर कार्यरत डाटा आपरेटरों की सेवाएं भी पूर्व की तरह लिपिक पद पर नियमित की जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें