रेवाड़ी जिले के गांव डुंगरवास में हर वर्ष की भांति श्री श्याम श्रद्धालु मंडल डुंगरवास द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल जागरण 23 फरवरी को होगा व लगातार 33 वी पदयात्रा 24 फरवरी को सुबह खाटू धाम के लिए रवाना होगी। इस जागरण में बड़े बड़े कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। यह जानकारी श्री श्याम श्रद्धालु मंडल के सदस्य बाबू चंद्रप्रकाश ने दी।
बाबू चंद्रप्रकाश ने बताया कि आयो फाल्गुन मेलो, बाबो मारे हेलो के बुलावे के साथ श्री श्याम श्रद्धालु मंडल डुंगरवास से लगातार 33 वी पदयात्रा दिनांक 24 फरवरी समय सुबह 7 बजे ग्राम डुंगरवास से खाटूधाम के लिए रवाना होगी 28 फरवरी को श्याम प्रभु के चरणों मे श्याम ध्वजा चढ़ाएंगे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें