Godda News: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक जख्मी

 


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो:-  रिपोर्ट जिला अंतर्गत महागामा के हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर के समीप अल्हिरा पब्लिक स्कूल के पास अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए जहां ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बाईक चालक को निजी क्लीनिक में ले जाया गया। घायल व्यक्ति को चेहरे व पैर में गम्भीर चोटें आई हैं। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति सुन्दरचक तरफ से अपने घर संहौला थाना क्षेत्र के कठबनगांव जा रहे थे। इसी बीच हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटिकर के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका पहचान बिहार के संहौला थाना क्षेत्र के काठबनगांव निवासी अजय रजक के 22 वर्षीय पुत्र रोहित रजक के रूप में की गई हैं। मौके पर हनवारा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और मामले की जानकारी के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। ग्रामीणों की माने तो उस जगह पुल के पास गड्ढे होने से अबतक दर्जनों घटना हो चुकी हैं।कई लोगों तो हाथ पांव भी तोड़वा लिए है।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें