Godda News: आकांक्षी के तहत गोड्डा में सक्षम ग्राम पंचायत का हुआ शुभारंभ




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत अमलो, डुमरिया, पाण्डुबथान, लोबंधा, कथनी, रुपियामा, ढोढ़री, सैदापुर, पंन्दाहा एवं मोतिया में शनिवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीडीओ और एडीसी नीति आयोग टीम की अध्यक्षता में सक्षम ग्राम पंचायत के तहत किया गया। इसमें एमओआईसी, बीईईओ, सीडीपीओ, एलएस, मुखिया, वार्ड मेंबर आदि शामिल हुए। कार्यशाला में नीति आयोग के इंडिकेटर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण में ब्लॉक स्तर पर सुधार लाने के लिए पिरामल फाउंडेशन के डीएल आराफतुल होदा द्वारा जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आंकड़ों के अनुसार 5 करोड़ बच्चों की आधारभूत भाषा और गणित के ज्ञान में कमी आई है। जिससे उनके बुनियादी साक्षरता का स्तर कमजोर हुआ है। जिसे 2025-2026 तक संपूर्ण भारतवर्ष में एफएलएन कार्यक्रम पर काम करते हुए मजबूत करना है। इसके तहत पंचायत के स्कूलों मे स्टूडेंट/स्कूल लर्निंग ऑब्जेक्टिव (एसएलओ) बढ़ाने के लिए बाल संसद, असेंबली एवं पुस्तकालय जैसे महत्तवपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित नीति आयोग के महत्त्वपूर्ण आंकड़ों और बिंदुओ पर कार्य किया जाएगा, साथ ही वीएचएसएनडी दिवस पर होने वाले प्रसव पूर्व देखभाल एवं प्रसव पश्चात देखभाल के साथ-साथ क्षेत्र के 0-5 साल तक के सभी बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने पर बल दिया जाएगा एवं आंगनबाडी केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों को सहज बनाने पर भी कार्य किया जाएगा। कार्यशाला में प्रखंड में चयनित पंचायतों को सक्षम पंचायत बनाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत के मुखिया से कहा गया कि सभी महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर पिरामल फाउंडेशन को सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। कार्यशाला में गांधी फेलो 14 बैच प्रिंस कुमार सिंह, स्निग्धा राय 15 बैच और एडीसी के जिला लीड आराफतुल होदा भी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें