ग्राम समाचार,चांदन,बांका। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शनिवार 18 फरवरी को आनंदपुर ओपी भैरोगंज बाजार स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का शुभ विवाह श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूम धाम के साथ विधिवत पुजा अर्चना कर मनाया।सर्वप्रथम मंदिर से शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से लेकर थाना मोड़ एवं भैरोपुर गांव तक शिव बारात की झांकी ढोल नगढा एवं गाजे-बाजे के साथ बारातियों का शैलाव निकला फिर वापस शिव मंदिर प्रांगण अवस्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पंडित बम बम पाण्डेय एवं अनुज कौशल पाण्डेय पाण्डेय,ने मंत्रोच्चार के साथ बाबा भोलेनाथ का विवाह संपन्न कराया। इस आयोजन में आयोजकों द्वारा शुभ विवाह के अवसर पर सभी व्रती के लिए फलाहार, खिचड़ी प्रसाद का व्यवस्था किया गया था। शिव महोत्सव को संपन्न कराने में मुख्य रूप से भैरोगंज बाजार के समाजसेवी एवं दुकानदारों बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमें बरनवाल
समाज परिवार के साथ दक्षिणी बारने पंचायत के पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भगत, मिथिलेश कुमार, डॉ प्रहलाद शर्मा, सुभाष बरनवाल,मतवारी पासवान,जय प्रकाश बरनवाल, दिलीप बरनवाल, रमेश बरनवाल, राजेंद्र बरनवाल, संतोष बरनवाल,बालकृष्ण पंडित, रूपन दास इत्यादि ने भरपूर सहयोग किया। वहीं शिव बारात आयोजन में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंनदपुर ओपी पुलिस मुस्तैद दिखे।बता दें कि हर साल की तुलना में इस वर्ष महाशिवरात्रि को लेकर भैरोगंज बाजार में सुबह से शाम तक लोगों का चहल-पहल लगा रहा। एवं शिव बारात के आयोजन में सिमुलतला कटोरिया मार्ग स्थित भैरोगंज बाजार में भक्तिमय का माहौल बना रहा। जिसे लेकर मंदिरों में सुबह से ही आंनदपुर ओपी क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा। और शिव बारात झांकी का आंनद उठाया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें