Chandan News: हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में 104 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके  सिन्हा की निर्देशानुसार आयुष चिकित्सक डॉ जय किशोर कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा 104 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी गर्भवती महिलाओं को उचित खानपान कि सलाह दी,साथ हिमोग्लोबिन एचआईवी टेस्ट बीपी एवं गर्भ में पल रहे बच्चे की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच उपरांत सभी महिलाओं को आवश्यक दवाई के साथ एक केला एक सेव वितरण किया गया। इस मामले में प्रेस वार्ता के दौरान आयुष चिकित्सक डॉक्टर जय किशोर कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच होने से गंभीर समस्या का निदान किया जाता है जिससे प्रसव के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो। साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में मरीजों को हो रही असुविधा पर प्रकाश 

डालते हुए बताया कि लगातार दो तीन महीनों से प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य जांच की जा रही है जिसमें क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। मरीजों के हो रही समस्या को लेकर गंभीर हूं, इस संबंध में उच्च पदाधिकारी को अवगत करा कर मरीजों के लिए बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज आने जाने में कठिनाई एवं पर्याप्त सुविधा के अभाव को लेकर खेद व्यक्त करता हूं। इस मौके पर जीएनएम इंद्राणी कुमारी, ए एन एम, शैलबाला शिवानी, विद्या भारती, संजू कुमारी, शांतिना मुर्मू,शुशिला टोपो मेडिकल आफिसर रुकम केस, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही क्षेत्र की दर्जनों आशा कार्यकर्ता कि सराहनीय योगदान रही। इस आयोजन शिविर में क्षेत्र की आंगवाड़ी सेविका फोटो खिंचवाने भर रुक कर अपने अपने घर आपस लौट गई। आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं की आना जाना शाम साढ़े तीन बजे तक लगा रहा।बता दें कि आज के आयोजित शिविर में चिकित्सक डॉ जय किशोर कुमार की और सभी गर्भवती महिलाओं को चाय नाश्ता दिया गया। जिससे गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ मेडिकल टीम ने हर्ष जाहिर किया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें