ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में एवं कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में अमर शहीद रतन ठाकुर सहित सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेंटर संचालक कुमार चंदन ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि,आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। उस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने शहादत दी थी। श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर अवंतीपोरा
इलाके के लाटूमोड़ पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। उस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने शहादत दी थी। इस अवसर पर शिक्षक सुमित सागर, मुस्कान भारती, आंचल कुमारी, साक्षी प्रिया, रूपा कुमारी, सोनी कुमारी, राहुल कुमार, सतीश कुमार, नदीम अंसारी, अनस अंसारी, सुफियान अंसारी, रघुनंदन कुमार, ज्योति कुमारी, कृतिका कुमारी सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें