Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ निकाली गई भगवान भोलेनाथ की बारात

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी शिव मंदिरों में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के सभी शिव मंदिरों पर महिलाएं सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर मंदिर प्रांगण पहुंच रही थी। पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ से अपनी अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की मन्नतें मांगी। इस बार शिवरात्रि पर्व में कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि को लेकर जगह-जगह शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया। पूरा प्रखंड क्षेत्र हर हर महादेव के गुंज से भक्तिमय हो गया। वही गज्जर गांव में महादेव मंदिर परिसर से भूत पिचास और भक्तों की टोली के साथ शिव जी की बारात निकाली गई। बारात में युवाओं की टोली और बच्चे भूत प्रेत की वेशभूषा बनाकर शामिल हुए और बारात के साथ बौंसी बाजार का भ्रमण किया। बारात के दौरान आतिशबाजी भी की गई। इसको लेकर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा। बौंसी प्रखंड के श्याम बाजार स्थित पिपेश्वर नाथ महादेव मंदिर से भव्य तरीके से शिव बारात निकाली गई। बारात में विद्युत सज्जा की समुचित व्यवस्था थी। शिव 

बारात संध्या  06:30 बजे बाबा के मंदिर से निकाली गई। जो सिकंदरपुर से पाड़ेजान होते हुए श्याम बाजार गई और श्याम बाजार से बरमसिया गांव होते हुए मंदिर पहुंची। इसके उपरांत रात्रि में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस क्षेत्र का यह सुप्रसिद्ध शिव मंदिर है। जिसकी ख्याती दूर-दूर तक फैली हुई है। इस कारण यहां के शिव बारात में सर्वाधिक भीड़ उमड़ी। शिव बारात कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। बताया गया कि, शिव बारात में इस क्षेत्र का हर कोई इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही मधुसूदन मंदिर स्थित निकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मंदिर को भव्य तरीके से झालरों से सजाया गया था। विद्युत झालरों की सजावट इस प्रकार की गई थी कि, पूरा मंदिर प्रांगण इंद्रधनुष्य रंगो से खिल उठा था। वही गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई। यहां शिव बारात डीजे बाजे गाजे के साथ निकाली गई। वहीं मंदार की तलहटी में विराजमान बाबा लबोखर धाम शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों भक्त अपने आराध्य महादेव के दर्शन के लिए परिवार सहित पहुंचे। वैसे तो यहां आस्थावालों की भीड़ सालों भर लगी रहती है। लेकिन वहां शिवरात्रि के अवसर पर बांका सहित पड़ोसी राज्य झारखंड से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और मंदिर के बाहर मेला का नजारा दिखा। सुबह से ही आसपास के गांव के साथ-साथ दूरदराज से ही लोग महादेव और माता पार्वती की पूजन के लिए पहुंचने लगे और दिन भर यह सिलसिला चलता रहा। मंदिर को फूलों और झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया है। थाना परिसर और गांधी चौक में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु  भोले बाबा के भजन पर नृत्य करते हुए वातावरण को शिवायमान बना दिया। हर भक्त बाबा भोले की बारात में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।  साथ में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न भगवान की वेशभूषा के अलावा भूत बेताल का रूप धारण कर भक्तों को मंत्रमुग्ध करने का काम किया गया। बारात के लौटने के बाद शिवालयों में बारातियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। बारात में घोड़े के अलावा डीजे भी शामिल किए गए।

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें