Bounsi News: चलाए जा रहे चैरिटेबल हॉस्पिटल की जांच के लिए न्यायालय के आदेश पर पहुंची विधिक जांच टीम

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत के पुराना अस्पताल में रविवार को न्यायालय के आदेश पर एक विधिक जांच टीम  पहुंची। टीम में अधिवक्ता आयुक्त विजय कुमार सिंह के अलावे वादी पक्ष के अधिवक्ता  एवं विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे। टीम के साथ आए आयुक्त ने बताया कि, न्यायालय के निर्देश पर वे बौंसी में चैरिटेबल हॉस्पिटल चलाए जा रहे कि जांच करने आए हैं। जांच की रिपोर्ट वे न्यायालय को सौंपेंगे। वहीं अस्पताल में रेफरल प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे। जबकि स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य मौजूद 

थे। टीम के सदस्यों ने अस्पताल के ओपीडी सहित अन्य जगहों को जाकर देखा और इसके बाद रेफरल अस्पताल गए। यहां के बाद वह चले गए। रेफरल प्रभारी द्वारा बताया गया कि, आज ओपीडी में करीब  ग्यारह एक दर्जन मरीजों का इलाज किया गया है। अस्पताल को हाल ही में अत्याधुनिक साज-सज्जा का रंग रोगन कराया गया है। जबकि अस्पताल परिसर का काफी सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है। मालूम हो की बौंसी का पुराना अस्पताल काफी दिनों से चल रहा है और यहां पर मरीजों को टीकाकरण सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें