ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में सोमवार को डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया। समाहरणालय परिसर से निकाली यह जन सहभागिता बाइक रैली अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव पहुंची। मौके पर डीएम ने कहा कि समाज में शांति व भाईचारे लाने का यह एक बेहतर प्रयास है। एसपी ने कहा कि रैली का उदेश्य जन जन तक पहुंचकर आम लोगों से संवाद स्थापित
करना है। इस दौरान आमजनों की समस्या से अवगत होते हुये ऑन स्पाट निदान भी करना है। साथ ही उनके समस्याओं को सुनना है और उनसे सुझाव लेना है। जिसके लिए एक फीडबैक फॉर्म दिया गया है। साथ ही सभी गांव में पैम्फलेट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें 112 डायल, पुलिस हेल्पलाइन, महिला हेल्पडेस्क एवं साइबर अपराध आदि से संबंधित सूचना दी गयी है। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार सिंह, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, सदर थानाध्यक्ष शंभू यादव आदि मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें